Heat Tolerant Plant: तेज़ धूप में भी खिलेंगे ये 5 पौधे, बनाएं अपने गार्डन को आकर्षक और हरा-भरा

Heat tolerant plant: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अच्छे फूल या शो-अप वाले पेड़ अपने गार्डन मे या गमले मे लगाते है जो आपके घर के रौनक को बढ़ाता है, लेकिन तेज धूप और गर्मी की की वजह से आपका पौधा सुख जाता है । तो मै आपको कुछ ऐसे आकर्षक पौधे के बारे मे बताने वाला हु जो की तेज धूप और गर्मी की मार को सह कर आपके घरों की रौनक बनाए रखेगा ।

फीनिक्स पाम प्लांट (Phoenix palm tree)

Heat Tolerant Plant

यदि हम इस पौधे की बात करे तो ये आपको 70 से 100 रुपये तक आपको मिल जाएगा । आपका गमला मिट्टी का हो या सीमेंट का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आप plastic के गमले का प्रयाग ना करे क्यों की वो गमियों मे heat हो कर पौधों को खराब करता है और उनको सुखा देता है । आप इस पेड़ को लगाते समय आप इसमे वर्मिकम्पोस्ट या गोबर की खाद्य जरूर मिलाए और आप इसमे 20 से 25 ग्राम खाद्य को मिला सकते है ।

Madhumalti tree (मधुमालती का पौधा)

Heat Tolerant Plant

इस पौधे की बात करे तो ये आपको 60 से 80 रुपये के तक आपको मिल जाएगा ।यदि आप इस पौधे को लगाना चाहते है तो आप इसे 12 से 15 इंच के गमले मे लगा सकते है ।
एक बार पौधा तैयार होने के बाद आप इसमे से कलम करके घर पर ही कुछ नए पौधे तैयार कर सकते है । इस पौधे की फूलों की बात करे तो आपको इसमे अलग अलग रंग के फूल देखने को मिल जाएंगे जैसे की लाल और सफेद । आप इस पौधे की छाटाई करके अपने हिसाब से design दे सकते है

Bougainvillea (बोगनवेलिया का पौधा)

Heat Tolerant Plant

अगर आप इस पेड़ को लगाना चाहते है तो यह आप इसको 20 से 100 रुपये तक आपको मिल जाएगा । बोगनवेलिया आपकों दो वैराइटी मे मिल जाएंगे एक जिसमे कांटे लगे होते है और एक जो बिना कांटे का hybrid का पौधा पौधा होता है ,तो यह आप पर निर्भर है की आप कौन सा पौधा लगाना चाहते है । इसको लगाने की विधि की बात करे तो आप इसको भी 12 15 इंच के गमले मे अच्छे से मिट्टी और जैविक खाद्य दल दे आप इसमे गोबर की खाद्य का इस्तेमाल कर सकते है ।
गमला तैयार होने के बाद आप इसमे पौधे को लगाकर अच्छे से पानी दे । गर्मियों मे पानी का विशेष ध्यान रखे और आपका पौधा बस बढ़ता रहता है और फूल नहीं आते तो आप थोड़ा पनि देना कम कर सकते है।

Mogra (मोगरा का पौधा)

Heat Tolerant Plant

इस पौधे की बात करे तो ये proper गर्मियों का ही पौधा है जो की गर्मी और तेज धूप की मार कॉ भी सह जाता है । अगर इस पौधे की पत्तीया आपको पीली दिखाई देती है तो ये बस की कमी से या nitrogen की कमी हो सकती है जिसके लिए आप गोबर की खाद्य या वर्मिकम्पोस्ट दे सकते है ।
यदि आप इस पेड़ को गर्मियों मे लगाना चाहते है तो आप इसे निसन्देह इसे लगा सकते है ।

Hibiscus (गुड़हल का पौधा)

Heat Tolerant Plant

यदि हम गुड़हल के पौधे की बात करे तो यह भी गर्मियों के लिए best पौधा है । अगर इसको लगाने की विधि की बात करे तो आप इसको दो तरीके से लगा सकते है ,एक तो आप नर्सरी से पौधा लाकर लगा सकते है या आप किसी दूसरे पौधे से कलम करके लगा सकते है । गुड़हल का पौधा लगते समय आप गमले का विशेष ध्यान रखे क्योंकी गुड़हल का पौधा काफी बड़ा होता है तो आप इसके लिए बड़े गमले का उपयोग करे या थोड़े बड़े Grow Bag का इस्तेमाल करे ।

यदि आप कलम करके गुड़हल लगाना चाहते है तो आप पौधे का बढ़िया stem को ही चुने और इसकी साइज़ की बात करे तो लगभग 5 से 6 सेंटीमीटर तक काट ले। आप stem को लगाते समय तकरीबन 2 से 3 सेंटीमीटर अंदर लगाए और इसको आप ज्यादा पानी न दे क्योंकि ज्यादा पानी देने से stem सड़ सकती है । आप इसमे थोड़ा थोड़ा कर के पानी डाले जिससे बस इसकी मिट्टी अच्छे से भीग जाए आपको इसमे 5 से 6 दिन मे छोटी छोटी कालिया दिख जाएंगी ।

इसे भी पढे : सितंबर-अक्टूबर में उगाएं ये 6 सुपरहिट सब्जियां और बनाएं अपना गार्डन हरा-भरा

Leave a Comment