How To Grow Beans Plant At Home In Hindi : नमस्कार दोस्तों क्या आपको भी हरी सब्जियां पसंद है .और उसे आप नेचुरल तरीके से अपने घर पर उगाना चाहते है तो इस फ्रेंच बीन्स सब्जी को उगा सकते है । भारत मे ज्यादा तर लोग इसे अपने घरो में गमलो में उगाते है . तो आज मै इसको उगाने और देखभाल करने के सभी तरीके के बारे मे बात करने वाला हु इसको फालो करके आप अपने घर पर ही इस बिन्स को नेचुरल तरीके से उगा सकते है .
Table of Contents
गमले की तैयारी
अगर मै इसको लगाने के तरीके के बारे मे बात करू तो पहले आपको एक बड़ा गमला या आप ग्रोव बैग का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको पोषकतत्वों से भरपूर खाद भी डालनी है जो आपके पौधों को उगने मे बहुत मदद करता करता है और स्वस्थ बनाए रखता है ।
मिट्टी को तैयार करे
मिट्टी तैयार करने की विधि की बात करे तो आप मिट्टी के साथ गोबर की खाद्य और पूरे खाद्य का 10% कोकोपीट को सही मात्रा मे मिला ले और आप उसमे जैविक खाद्य या बाजार माइक्रोन्यूट्रीएंट लाकर भी थोड़ी मात्रा मे डाल सकते है जिससे आपका गमला अच्छे से तैयार हो जाएगा और ऐसा आप हर पौधे के लिए गमला तैयार कर सकते है। गमला तैयार होने के बाद आप इसमे थोड़ी -थोड़ी दूरी पर बीज को लगाकर उसमे उतना ही पानी डाले जीतने से मिट्टी अच्छे से भीग जाए ज्यादा पानी देने से आपका बीज मिट्टी से सड़कर खराब हो जाता है ।
गमला रखने की जगह
बीज लगाने के बाद आप इसे ऐसी जगह न रखे जहा पर कम धूप आती हो क्यों की यह अच्छे से ग्रोव नहीं करेगा, फ्रेंच बीन्स को उगने के साथ – साथ अच्छे से ग्रोव करने के लिए इसे काम से काम 6 से 8 घंटे सूर्य के प्रकाश मे रखे जो इसके लिए लाभकारी होता है ।
अगर आप फ्रेंच बीन्स को उगाने का मौसम जानना चाहते है तो आप इसे किसी भी समय लगा सकते है लेकिन ठंड का महिना इसके लिए काफी अच्छा होता है जिसमे यह काफी आचे से ग्रोव करता है और काफी हेल्थी होने के साथ – साथ अच्छी फलिया भी आती है तो आप ज्यादा तर इसे ठंड के महीने मे ही लगाए ।
फ्रेंच बीन्स को अंकुरित होने मे कम से कम 7 से 8 दिन लगते है उसके बाद आप देखनगे की आपका पौधा काफी तेजी से उगने लगता है । इस समय आप गमले मे पानी समय समय पर देते रहे, पानी देने से पहले आप गमले की मिट्टी की ऊपरी परत को जांच ले की मिट्टी सुखी है या नहीं यदि मिट्टी सुखी है तभी पानी डाले, ऐसा करने से आपके पौधों की जड़े सड़ेंगी नहीं और स्वस्थ रहेंगी ।
फ्रेंच बीन्स का पौधा काफी तेज उगता है तो आप 1 महीने के बाद आप इसमे फिर से खाद्य का इस्तेमाल करे जिससे पौधे की गुदवत्ता बनी रहेगी ।
इसे भी पढ़े ;-घर पर ही गमलो में तैयार करे डेली यूज़ होने वाले ये मसालों के पौधे |Spices You Can Grow In Home