Winter flowering plants for pots: हैलो दोस्तों आपका मेरे गार्डेननिग टिप्स मे स्वागत है। क्या आप भी अपने गार्डन मे नवंबर दिसंबर और फ़रवरी मे ढेर सारे फूल चाहते हैं? तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाले हैं। जैसा की आपको पता होगा की अब सेप्टेमबर खत्म होने वाला है और अक्टूबर आने वाल है। यह ऐसे महीने होते हैं जिनमे धूप कम और नमी ज्यादा होती है जिसमे आप सर्दियों मे फूल देने वाले पौधे के कटिंग लगा सकते हैं।
जिसके लिए आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसे पौधे से रूबरूह कराने वाला हूँ। जिसके कटिंग आप अपने घर पे आसानी से वह भी फ्री मे लगा सकते हैं। क्योंकि जिन पौधों के बारे मे मैं आपको बताने जा रही हूँ वह आपको अपने मित्रों, रिश्तेदारों और नर्सरी मे आसानी से मिल सकते हैं। जो की नवंबर और दिसम्बर मे ढेर सारे फूल देने वाले हैं। जिससे आपका गार्डन बहुत खूबसूरत लगने वाला है।
ठंडियों में खिलने वाले फूल (Winter flowering plants for pots)
गुलदाउदी (क्रिसैन्थमम):
गुलदाउदी शरदियों मे बहुत अच्छी फ्लावरिंग वाला पहला प्लांट होता है। गुलदाउदी के कई कलर और अलग-अलग वराइइटी आती है। क्रिसैन्थमम मे छोटे से बड़े फूल देने वाले पौधे भी आते हैं। अगर आपके घर मे गुलदाउदी के पौधे पहले से लगे हुए हैं। तो अब आप इसके कटिंग को लगाना शुरू कर दीजिए। क्योंकि कटिंग से लगाए गुलदाउदी बहुत अच्छे फ्लॉवरिंग करते हैं। इसे आप आसानी से गमले और जमीन दोनों मे लगा सकते हैं।
डहेलिया
शरदियों मे फूल देने वाले पौधे मे दूसरे नंबर पे डहेलिया आता है। जिसके अलग-अलग रंग के बहुत बड़े-बड़े और कई पैटर्न्स फूल होते हैं। जो आपके गार्डन के खूबशूरती मे चार चाँद लगा देने वाला है। इसे आप आसानी से कटिंग और बल्ब से लगा सकते हैं। अगर आप अपने डहेलिया पे जल्दी से ढेर सारा फ्लॉवर चाहते हैं तो आप इसके कटिंग को अगस्त, सेप्टेम्बर और ऑक्टोबर के महीने मे लगा दीजिएगा।
कलंचो :
कलंचो एक सरक्युलेन्ट फ्लॉवरिंग वाला पौधा होता है। यह भी अलग-अलग कलर के फ्लॉवर देने वाला पौधा है। कलंचो के पौधे महंगे होते हैं। लेकिन आप इसे आसानी से इसके शाखाओं के कटिंग को तो लगा ही सकते हैं साथ ही मे इसके पत्तियों को भी आसानी से ग्रो कर सकते हैं। यह नवंबर से लेकर अप्रैल तक आसानी से फ्लॉवरिंग देते हैं। यह देखने मे बहुत ही खूबशूरत और हार्डी लगते हैं।
देशी गुलाब :
देशी गुलाब एक ऐसा गुलाब का पौधा होता है। जो आपको हर जगह आसानी से मिल जाता है। देशी उलाब मे सफेद, गुलाबी और लाल कलर के फूल देखने को मिलते हैं। सेप्टेम्बर और ऑक्टोबर के महीने मे देशी गुलाब की कटिंग को आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप देशी गुलाब को गमले मे लगाना चाहते है तो आप इसके कटिंग को ही लगाइएगा। जिससे की यह आपको जल्दी से फूल देने लगेगा।
डैनथस
डैनथस शरदियों मे बल्क मे देने वाला एक छोटा प्लांट होता है। जिसे गमले मे आसानी से लगाया जा सकता है। डैनथस के सिंगल और डबल पैटर्न्स के दो वराइइटी आती है जो की देखने मे काफी सुंदर लगती है। आप इसके कटिंग को सेप्टेम्बर या ऑक्टोबर मे हैंगिंग पॉट या छोटे गमले मे आसानी से लगा सकते हैं।
वर्बेना:
वर्बेना भी बल्क मे अलग-अलग कलर के फूल देने वाला एक खास तरह का पौधा होता है। जो आपके गार्डेन के खूबशूरती को बढ़ा देता है। अगर आपके पास इसके पुराने प्लांट है तो आप इसके कटिंग को आसानी से लगा सकते हैं। जो की आसानी से ग्रो हो जाएगा। इसे आप छत पे गमले मे आसानी से लगा सकते हैं।
गेंदा:
गेंदा एक ऐसा फूल है जो शरदियों का राजा होता है। जो की आसानी से हर जगह मिल जाता है। गेंदा के फूल को आप आसानी से बीज और कटिंग दोनों से लगा सकते हैं। यह शरदियों और गर्मियों मे भरपूर फ्लॉवरिंग करते है। यह एक ऐसा प्लांट होता है जिसे आप गमले और जमीन दोनों मे आसानी से उगा सकते हैं।
अपराजिता:
अपराजिता शिव और पार्वती जी का पसंदीदा फूल होता है। अपराजिता के दो कलर सफेद और नीला फूल आते हैं। जिसे आप आसानी से बीज और कटिंग दोनों से ग्रो कर सकते हैं। इसके कटिंग लगाने का सही महिना है सप्टेंबर जिसमे यह आसानी से लग जाता है। यह एक प्लांट नही बल्कि लता होता है जो किसी रस्सी या दीवार के सहारे चढ़ कर अच्छे से फ्लॉवरिंग देता है।
तो यह थे हमारे कुछ शरदियों के फ्लॉवर जो की शरदियों मे भरपूर फ्लॉवरिंग देते हैं। जिसके कटिंग को आप आसानी से सेप्टेमबेर और ऑक्टोबर मे लगा सकते हैं। इन सभी पौधे को आप अपने छत के गार्डन मे 9 से 12 इंच के गमले मे आसानी से लगा कर ग्रो कर सकते हैं।
इसे भी पढे : सितंबर-अक्टूबर में उगाएं ये 6 सुपरहिट सब्जियां और बनाएं अपना गार्डन हरा-भरा