सितंबर-अक्टूबर में उगाएं ये 6 सुपरहिट सब्जियां और बनाएं अपना गार्डन हरा-भरा

Vegetables To Plant In October And November: हैलो दोस्तों क्या आप भी अपने गार्डन या छत के गमले मे सब्जियाँ उगाना चाहते है लेकिन आप को समझ मे नहीं आ रहा है की कौन सी सब्जी लगाए तो आप हमारे इस पोस्ट की मदद से जानकारी हासिल कर सकते है क्योंकी आज के इस पोस्ट मे आपको यह बताने वाले है की कोन सी सब्जी सितंबर और अक्टूबर महीने मे उगाने के लिए परफेक्ट है ।

तो दोस्तो मै आपको कुछ जरूरी बाते बताने वाला हु, जो पौधों को उगाने मे बहुत मदद करेगा। मै आपको अलग अलग बीजों के बारे मे बताने वाला हु जो की अलग अलग साइज गमलों मे लगेंगे क्योंकि इसमे कुछ बड़े पौधे और छोटे पौधे और कुछ लतेदार वाले पौधे भी होंगे।

सितंबर-अक्टूबर में उगाएं ये पौधे(Vegetables To Plant In October And November)

लौकी का बीज

Vegetables To Plant In October And November

अगर हम लौकी की बात करें तो लौकी काफी ज्यादा उगाई जाने वाली सब्जी है क्योंकी ये आसानी मे मिल भी जाता है और आसानी से उग भी जाता है । तो आज लौकी को उगाने के लिए कुछ जरूरी बात करेंगे जिसमे आपको कम से कम गमले का साइज 15 इंच होना चाहिए और जिसमे खाद्य की कोई कमी नहीं होने चाहिए।

जिसके लिए आप गोबर की खाद्य, जैविक खाद्य या वर्मिकम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते है और आप इसको 2 या 3 दिन के रेगुलर गैप मे इस्तेमाल कर सकते है । जैसा की आप जानते ही होंगे की लौकी का पौधा काफी बड़ा होता है तो इसके लिए थोड़ी ज्यादा जगह होनी चाहिए ।

टमाटर का बीज

Vegetables To Plant In October And November

दोस्तों आप टमाटर लगाना चाहते है तो इसके लिए बीजों को लगाकर इसके छोटे – छोटे पौधे तैयार कर ले जो की लगभग 4 से 5 सेन्टीमीटर के होने चाहिए । इसके बाद आप गमले को मिट्टी और खाद्य दल कर तैयार कर ले और उसमे पौधों को लगा दे, जिससे पौधों को अच्छी ग्रोथ मिलती है और टमाटर को लगाने के बाद उसको धूप वाली जगह रख दे और समय -समय पर खाद्य और पानी देते रहे ।

धनियाँ का बीज

Vegetables To Plant In October And November

आप इस समय धनियाँ भी अच्छे से उगा सकते है जिसके लिए आप गमले मे मिट्टी और खाद्य डाल कर तैयार कर ले और उसके ऊपर धनिये के बीज को फैलाकर उसमे थोड़ी थोड़ी जगह दे दे और उसके ऊपर थोड़ी -थोड़ी मिट्टी के साथ थोड़ा खाद्य मिलकर डाल दे जिससे आपका धनिये वाला गमला तैयार हो जाएगा।

मटर के बीज

Vegetables To Plant In October And November

अगर आप मटर को अच्छे से उगाना चाहते है तो इसको लगाते समय ध्यान दे इनके बीज की दूरी 2 से 3 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिससे ये बड़े होने पर आपस मे उलझेंगे नहीं और आसानी से उग जाएंगे।

यदि आपने कभी मटर लगाया होगा तो आपने देखा होगा की इनका पौधा काफी पतला और लंबा होता है जिसकी वजह से ये झुकने लगता है। आप इसको सीधा रखने के लिए लकड़ी का स्टैन्ड बना कर लगा सकते है ।

मेथी का बीज

Vegetables To Plant In October And November

यदि आप मेथी लगाना चाहते है तो इसके लिए बहुत गहरे गमले की जरूरत नहीं पड़ती । आप इसको थोड़ी गहरी वाली ट्रे का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योंकी इसकी जड़े ज्यादा अंदर तक नही जाती । आप इसको मिट्टी के साथ गोबर की खाद्य मिलाकर ट्रे मे डाल ले और इसपर मेथी का बीज लगा दे । इस पौधे को ज्यादा पोषण तत्व की जरूरत नहीं पड़ती तो आप इसमे 15 से 20 दिन मे दोबारा खाद्य डाल सकते है ।

पालक के बीज

Vegetables To Plant In October And November

अब बात करते है पालक की तो दोस्तों आप पालक को भी मेथी के जैसे ही उगा सकते है बस इसके लिए आपको थोड़ी और गहरी वाली ट्रे चाहिए क्योंकि इनका जड़ मेथी से थोड़ा ज्यादा अंदर तक जाता है । और जैसा आप जानते है पालक पत्तों वाली सब्जी है तो इनको ज्यादा पोषक की जरूरत पड़ती है तो आप इसमे वर्मिकम्पोस्ट या गोबर की खाद्य 10 दिन के अंतराल मे डाल सकते है जिससे इनकी ग्रोथ अच्छी होगी ।

Leave a Comment