Flowering Plants : इन पौधों से बनाये 12 महीने अपने घरो और बगीचों को रंग बिरंगा

Which Flowering Plants Gives 12 Months Flowers In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे पौधों की जिसमे 12 महीने फूल आते रहते है । दोस्तों कुछ लोगों का अनुरोध था की आप हमे कुछ  ऐसे पौधों के बारे मे बताए जिसे हम अपने गेट ,बालकनी या घर के छत पर लगा सकते है । तो हम आपके लिए लाए है कुछ ऐसे पौधों की लिस्ट जो आपके सजावट मे काफी मदद करेगा ।

अलमंडा

Flowering Plants

अगर हम इस खूबसूरत पौधे की बात करे तो आप इसे गमले मे लगा सकते है। इस पौधे मे आपको अलग अलग तरह के पौधों मे रंग बिरंगे फूल देखने को मिलेंगे जो की काफी आकर्षक और खूबसूरत दिखते है । आपको इसकी देख भाल भी कम करनी पड़ती है और इसे लगाने के तरीके की बात करे तो आप इसे गमले मे मिट्टी के साथ गोबर की खाद्य या जैविक की खाद्य के साथ -साथ कॉको पीठ भी मिला कर लगा सकते है ।

मंडविला

Flowering Plants

दोस्तों अगर हम इस पौधे की बात करे तो इसकी पत्तिया काफी चटकदार होती होती है और इससे हम रॉकेट ट्रामपेट के नाम से भी जानते है और इसके फूलों की बात करे तो यह लाल और सफेद रंग की होती है जिसमे 5 पंखुड़िया होती है जो की सबके मनो को भा जाती है  । यदि आप इस फूल के पौधे को खरीदना चाहते हो तो आपको छोटे नर्सरी मे नहीं मिलने वाला आपको अच्छे और बड़े नर्सरी मे जाना होगा या फिर आप इस पौधे को अनलाइन भी मगा सकते है

जूही

Flowering Plants

अब हम बात करने वाले है जूही फूल के बारे मे जिसमे आपको सफेद रंग का फूल देखने मिलेगा जिसकी पखुड़िया काफी छोटी होती है और इसके फूल की बात करे तो ये केवल दिखने मे ही खूबसूरत नहीं बल्कि इसकी सुगंध भी काफी अच्छी होती है जो आपके मन को ताजा कर देंगी ।

यह पौधा आप गमले मे लगा सकते है लेकिन 10 से 12 महीने के बाद के बाद आपको फामले से निकालकर जमीन पर लगाना होगा क्योंकि  ये तब तक काफी काफी बड़ी हो जाती है । यह पौधा भी आपको ऑनलाइन  उपलब्ध हो जाएगा ।

साइप्रेस

Flowering Plants

साइप्रेस का पौधा इन सभी बेल के पौधों मे से काफी अलग देखने को मिलेगा और इसके फूलों की बात करे तो यह आपको 5 कोने वाला स्टार मछली के जैसा देखने को मिलेगा जो की काफी मनमोहक होता है और इसकी पत्तिया चौड़ी न होकर काफी पतली होती जो की काफी अलग देखने को मिलता हैं । इसे आप गणेश बेल स्टार महिमा कामलता लता के नाम से भी जाना जाता है । इसे आप छत पर  गेट पर आसानी से ग्रोव करा सकते है आप इसको भीज की मदद से भी ग्रोव कर सकते है जो की आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा ।

मॉर्निंग ग्लोरी

Flowering Plants

अगर हम इस पौधे की बात करे तो ये पौधा आपके घर थोड़ी गार्डन या छत पर थोड़ी ज्यादा जगह लेगा क्योंकि इस पौधे थोड़ी ज्यादा फैलाव होती है और हम इसके  फूल की बात करे तो यर गुलाबी नीले सफेद रंग के होते है  जो की काफी आकर्षक होते है और पत्तिया पत्तिया पान के पत्तों की तरह दिखती है जो की काफी चौड़ी  होती  है। अगर आप इसे लगाना कहते है तो आप इसे बीज की मदद से भी लगा सकते है। यह फूल अपने नाम के जैसे ही काम करता है क्योंकि इनका फूल सुबह -सुबह ही खिल जाता है और दोपहर तक मुरझा जाता है ।   

इसे भी पढ़े ;-Take Care Of Plants :स्वस्थ, सुंदर और हरे-भरे पौधे उगाने के लिए, अपनाये ये तरीके

Leave a Comment