Indoor Planting Ideas At Home In Hindi :नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने घर पर पौधों की गार्डनिंग करते है और आप घर के बाहर के साथ साथ घर के अंदर भी पौधों व गमलों से सजावट करते है । यदि आप घर के भी गमले से सजावट करते है और आपने देखा होगा की आपके पौधे कुछ दिन बाद मुरझाने लगते है और वे स्वस्थ नहीं रहते क्योंकि आपको पता ही नहीं है कौन सा पौधा घर के अंदर लगाना चाहिए और कौन सा पौधा घर के बाहर । तो मई आपको कुछ ऐसे पौधों की जानकारी जिसे आप घर के अंदर भी लगाएंगे तो सूखेगा नहीं और स्वस्थ रहेगा ।
Table of Contents
स्नेक का पौधा
इस पौधे को आप सेंसीबीएरा के नाम से भी जानते है और हम इस पूगहे की बात करे तो जिसकी पत्तिया काफी सख्त होती है जिसको आप कही भी रख सकते है । आप चाहे तो इसे घर बाहर या घर के अंदर किसी भी बिना धूप वाली जगह रख सकते है और ये घर के अंदर के वातावरण को भी साफ रखता है। ये पौधा घर के अंदर के दूषित गैसों को शोख लेता है और पाने अगल बगल हवा को साफ रखता है । अगर आप इस पौधे को लगाना चाहते हो तो इनके 3 से 4 वेराईटी की आती है आप कोई भी पौधा नर्सरी से लाकर लगा सकते है ।
जी जी का पौधा
ये पौधा भी हार्डी पौधों मे आता है आप इसे भी जहा धूप नहीं आती हो या जहा कम धूप आती हो वह इसे आसानी से लगा सकते है या फिर जहा घर के अंदर जहा पर भी बल्ब लगा वहा अच्छे से चल जाता है ये पौधा भी घर के अंदर की मिथेन व् कार्बन मोनोआक्साइड जैसी गैसों को शोख लेता है । इस पौधे को आप किसी भी तहर की मिट्टी मे उगा सकते है ।
कलाँचों का पौधा
अगर हम इस पौधे की बात करे तो ये काफी शानदार पौधा है जिसमे छोटे – छोटे काफी फूल आते है । ये पौधा भी हार्डी पौधों मे आता है जिसे आप पत्तों की मदद से भी उगा सकते है । यदि आप इसे घर मे लगाना कहते है तो आप नेसरी से एक पौधा ले ले और इसके पत्तों को काट कर जमीन मे लगा दे आप 3 से 4 दिनों मे देखेंगे की पत्तों मे जड़े निकल आएंगी फिर आप उसे गमले मे लगाकर अपने घरों मे रख सकते है । इसके फूल आने के समय की बात करे तो इसमे ठंड मे फूल आना सुरू हो जाता है और मार्च अप्रैल तक फूल आए रहते है ।
ट्रायोस्टर का पौधा
यह पौधा भी काफी लाजवाब है जो की दिखने मे काफी शानदार है इस पौधे की पत्तिया ऊपर से हरी और नीचे से लाल होती है जो की काफी खूबसूरत दिखती है । इस पौधे को आप घर मे काही भी लगा सकते है आज कल लोग इसे अपने बेड रूम मे भी लगाना पसंद करते है
लकी बाम्बू का पौधा
दोस्तों आप इस पौधे से वाकिफ तो होंगे ही यह पौधा काफी प्यार और काफी खूबशूरत दिखता है । लोग ज्यादातर इसे डेकोरेसन के लिए इस्तेमाल करते है इस पौधे को लगाने के लिए किसी गमले की जरूरत नहीं पड़ती इसके लिए आपको एक कांच का जार लेना होगा और उसमे सिर्फ आपको पानी डाल कर पौधे को लगाना होगा । लोग उस कांच के जार मे रंग बिरंगे पत्थर की डालते है जो की दिखने मे काफी खूबशूरत लगता है लोग ज्यादातर इसे अपने टेबल पर लगाना पसंद करते है ।
इसे भी पढ़े ;-Beans Plant :इन आसान नेचुरल तरीको से घर पर उगाये बिन्स के पौधे, जल्दी हो जायेंगे तैयार