Hanging Plant : इन खूबसूरत पौधो से बढाये, घर और बगीचे की शोभा

Hanging Plant In Hindi ;नमस्कार दोस्तों,आखिर आप हमारे इस ब्लॉग तक पहुच ही गए। जैसा की आप टोकारीं मे लटकने वाले पौधों के बारे मे जानना चाहते है जिसे आप हैंगगिंग प्लांट ने नाम से जानते है। जैसा की आप जानते है की टोकरी वाले पौधे आपके गार्डन और टेरिस मे चार चाँद लगा देता है बस आपको पौधों का सही चुनाव करने आना चाहिए और कौन सी टोकरी किधर लगाना चाहिए जिससे आपके गार्डन की खूबशूरती बनी रहे। हा तो दोस्तों हम बात करने वाले है ऐसे 5 हैंगगिंग प्लांट के बारे मे जो की काफी खूबसूरत आकर्षक होने वाला है ।

String banana’s

Hanging Plant

इस खूबशूरत पौधे का नाम स्ट्रिंग बनाना इसलिए बोलते है क्योंकी इसकी छोटी -छोटी पत्तिया केले के आकार की होती है जो की देखने मे काफी खूबसूरत होती है । इस पौधे की फूल की बात करे तो इसमे काफी छोटे – छोटे फूल आते है जो टोकरी की खूबशूरती को बड़ा देता हैं । जैसा की मै आपको बता दु ये पौधा टोकरी के चारों बगल लटकता है यदि आप इसकी अच्छे से कटाई -छटाई करे और पानी का अच्छे से स्प्रे करे तो यह पौधा काफी अच्छा और खूबशूरत दिखेगा ।

बेबी सनरोज

Hanging Plant

इस सुनहरे पौधे की बात करे तो इसका पत्ता मोटा और मुलायम होता और हमेशा हर भरा रहता है जिसके फूल का रंग लाल गुलाबी का मिश्रण होता है जो की आपके मन को मोह लेगा । यदि आप इस फूल वाले पौधे को लगाना चाहते है तो आप अपने टोकरी मे मिट्टी और गोबर की खाद्य या मिट्टी के साथ जैविक खाद्य का मिश्रण तैयार कर ले और जब आप जब भी पौधे को टोकरी लगाए तो उसे घना ही लगाए क्योंकी ये पौधा जितना घना होगा उतना ही खूबशूरत दिखेगा । आप इसकी खूबशूरती को बरकरार रखने के लिए पानी तो समय पर दे ही और  समय -समय पर पानी का स्प्रे भी करते है।

वंडररिंग जेव

Hanging Plant

अगर हम इस पौधे की बात करे तो काफी घना होता है जिसकी पत्तिया ऊपर से हरा और नीचे से लाल होता है जो काफी खूबशूरत दिखती है। ये पौधा कड़ाके की ठंड को भी झेल कर हरा भरा रहता है। आप इस पौधे की खूबशूरती को बनाए रखने के लिए चारों तरफ से कटिंग करते रहे और समय – समय पर पानी देते रहे । जैसा की मै आपको बता दु इस पौधे मे कोई फूल नहीं होती है इनकी पत्तिया ही टोकरी मे चार चाँद लगा देती है ।

मनी प्लांट

Hanging Plant

दोस्तों अगर मई मनी प्लांट की बात करू तो तो या लगभग सभी के गार्डन मे मिल जाएगा लेकिन कोई इसे जल्दी कोई हैंगगिंग बास्केट मे नहीं लगाता। तो दोस्तों आप इसे टोकरी मे भी लगा सकते है जो की काफी प्यारा और खूबशूरत दिखता है ।

जैसा की मै आपको बता दु इस पौधे को को काफी पोषक तत्वो की जरूरत होती है तो आप इसे समय – समय पर वर्मिकम्पोस्ट डालते रहे और पानी उतना ही दे जीतने से मिट्टी गीली हो जाए नहीं तो इसकी पत्तिया पीली हो गिरने लगती है । आप इसे वही लगाये जहा पर धूप छन कर आती है आप सीधे सूरज की रोशनी मे ना लटकाए नहीं तो आपका मनी प्लांट का पौधा खराब हो जाएगा ।

टर्टल वाइन

Hanging Plant

टर्टल वाइन के पौधे की बात करे इसकी छोटी – छोटी पत्तिया काफी कोमल और मुलायम होती है । यह पौधा 12 महीने हरा भरा होता है जो कम देख भाल करने पर भी काफी तेजी से विकसित होता है । यदि आप ऐसे पौधे को लगाना चहते है जो कम देख भाल मे भी अच्छे से विकसित हो तो आप इस पौधे को लगा सकते है आप इसे थोड़ी बड़ी टोकरी मे लगा सकते है क्यों की ये काफी घना होता है । अगर हम इसके जरूरी पोषक तत्वों को बात करे तो आप इसमे गोबर की घड़ी का जैविक खाद्य नियमित रूप से दे सकते है ।

इसे भी पढ़े ;-How To Grow Money Plant: मनी प्लांट के पौधे को लंबा बनाने के लिए इस तरह से करें देखभाल, सालो तक टिके रहेंगे पौधे

Leave a Comment