Take Care Of Plants :स्वस्थ, सुंदर और हरे-भरे पौधे उगाने के लिए, अपनाये ये तरीके

Take Care Of Plants In Hindi : नमस्कार दोस्तों क्यों आप भी नर्सरी से पौधे लते है और वो बहुत ही जल्दी या कुछ दिन के बाद सुख जाता है । यदि आप इस परेशानी से छुटकारा पान चाहते है  तो आप हमारे साथ बने रहे । आज मै बताने वाला हु कुछ ऐसी-ऐसी छोटे मोठे टिप्स जिसे आप फॉलो करे के इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है ।

पौधे का सही चुनाव

दोस्तों आप जब भी नर्सरी से पौधा लाए तो आप एक स्वस्थ पौधा लाए क्योंकि एक स्वस्थ पौधा काफी अछे से ग्रोव करेगा और जल्दी से सुख भी नहीं । यदि आप एक infected पौधा लाते है तो वो अपने तो खराब होगा ही और अपने अगल बगल वाले पौधे को भी खराब करेगा । आप पौधे को नर्सरी लेते समय उनके पत्तों और टहनियों को अच्छे से जांच ले चाहे वो बड़ा पौधा हो या छोटा पौधा कही कोई उसमे इंफेकसन तो नहीं है ।

पौधे लगाने का सही समय

दोस्तों आप जब भी नर्सरी से पौधे लाए आप उसे अपने गार्डन मे 6 से 7 दिन के लिए रख दे क्यों की आपका पौधा पहले जिस भी नर्सरी मे रहता है उसका वातावरण बहुत अलग होता और आपके गार्डन का वातारण अलग होता है तो आप उसे आपके गार्डन की वातावरण मे ढल जाने दे ।

पौधे लगाने का सही तरीका

अगर आप जब भी नर्सरी से पौधे को लाते है और बिना प्लास्टिक निकले बिना तुरंत गमले मे मिट्टी डाल कर लगा देते है जो की आपको ये नहीं करना है । आपको पहले दूसरे वाले नियम का पालन करना है और उसके बाद आपको एक अच्छा सा गमला तैयार करना है जिसमे आपको मिट्टी के  साथ-साथ सही मात्रा मे गोबर की खाद्य और जैविक खाद्य डाल कर तैयार करना है .

जिसके बाद आपको पौधे मे लगा हुआ पालस्तिक को हटा से जिससे की आपके जड़ों को ग्रोव करने मे आसानी होगी और  प्लास्टिक हटाते समय यह भी  देखे की उसके चारों तरफ जड़ों का गुच्छा तो नहीं है और यदि है तो आप उसे कैची से काट ले और उसे अच्छे से गमले मे लगा दे ।   

गमले को तैयार करने का सही तरीका

दोस्तों आप जब भी गमला खरीदते होंगे तो आप देखते होंगे की हर गमले के नीचे एक छोटा सा  छेद होता है जो आपके पौधे मे पानी लगाने से बचाता है और आप गमले मे मिट्टी भरते समय उसे टाइट बंद न क्यों की उसको बंद हो जाने के बाद आप जब भी पानी डालेंगे तो ज्यादा पानी होने पर गमले से बाहर निकाल नहीं पाएगा और आपकी जड़ों मे सड़न पैदा होने लगेंगे और यदि आप मिट्टी का मिश्रड सही तरीके से नहीं बनाएंगे तो भी गमले का छेद बन्द हो जाएगा .

इसीलिए आप जब भी मिट्टी को तैयार करे तो आप उसमे कोको पीट जरूर डाले जो आपके मिट्टी को हल्की और फुलफूली बनाए रखता है जिसकी वजह से आप जब भी उसमे पानी डालेंगे तो ज्यादा पानी होने पर वो नीचे से निकाल जाएगा और आपके पौधे  की जड़े  स्वस्थ रहेगी  और सड़ेगी भी नहीं ।

पानी देने का सही तरीका

आप जब भी गमलवे मे पानी डाले तो नियमित रूप से डाले और सही मात्रा मे डाले क्योंकि सभी पौधों को अलग अलग मात्रा मे पानी की जरूरत होती है । जैसा की मै आपको बता दु की जो बड़े पौधे होते है उन्हे थोड़ी ज्यादा पानी की जरूरत होती है और जो छोटे पौधे होते है .

उन्हे थोड़ी कम पानी की जरूरत होती है । कुछ लोग गमले मे पानी पाइप की मदद से देते है और पूरे गमले को पानी से भर देते है तो आपको ऐसा नहीं करना है । आप गमले मे पानी पाइप से दे या बाल्टी की मदद से दे आप गमले मे पानी उतना ही ही डाले जीतने से गमले की मिट्टी पूरी तरह भीग जाए इससे ज्यादा आपको पानी नहीं डालना है ।

आप इन सभी नियमों का पालन करके अपने पौधे को स्वस्थ बना सकते है और सूखने से बचा सकते है ।  

इसे भी पढ़े ;-Hanging Plant : इन खूबसूरत पौधो से बढाये, घर और बगीचे की शोभा

Leave a Comment