How To Grow Money Plant Faster In Hindi :नमस्कार दोस्तों क्या आप भी Money plant लगाना चाहते है या आपके लगाए हुए Money Plant की growth अच्छी नहीं है तो आप हमारे इस blog ली मदद ले सकते है क्यों की हम आपको यहा बताने वाले है Money Plant उगाने का सही तरीका ।
हेलो दोस्तों हम आपको यहाँ Money Plant के बारे मे कई सारी जानकारियां देने वाले है जैसे की Money Plant को घर के अंदर लगाना चाहिए या घर के बाहर , Money Plant को ऐसी कौन सी खाद्य दे ताकि ये जल्दी से grow करने लगे, यदि आपके Money Plant घना नहीं है वो केवल single stem grow करता है तो उसे घना कैसे बनाए या फिर उसके पत्तों का आकार बहुत छोटा रहता है तो उसको कैसे सही किया जाए ।
Table of Contents
Money Plant को लगाने की सही जगह
अगर हम Money Plant को लगाने की सही जग की बात करे तो आप इसको घर के अंदर या बाहर कही भी लगा सकते है बस इसको हल्की धूप वाली जग लगाए जहा पर indirect sunlight आती हो या फिर सुबह की 2 से 3 घंटे की धूप इनके लिए बहुत अच्छी रहती है तो आप Money Plant को वहा भी लगा सकते है जहां पर सुबह – सुबह धूप आती हो ।
Money Plant को घना कैसे बनाए
Money Plant को घना बनाने की बात करे तो एकदम आसान तरीका यही है की आपको साल मे इसकी 1 या 2 बार कटाई छाटाई जरूर करे। इस पौधे मे जो भी extra branches है या जो भी branches खराब हो गई हो उन्हे कट कर निकाल दे जिसकी वजह से plant मे नयी stem का growth होना शुरू हो जाएगा और धीरे धीरे घना होना शुरू हो जाएगा ।
अगर दूसरे तरीके की बात करे तो आप एक साथ ही ढेर सारे मनी plant की cutting लगा दे जैसे – जैसे वो बढ़ता जाएगा वो घना होता जाएगा ।
Money Plant की cutting को लगाने का सही तरीका
दोस्तों अगर आप भी Money Plant की cutting लगाते है लेकिन वो सुख कर या सड़ कर खराब हो जाता है तो मै आपको आपको बताने वाला हु Money Plant की cutting लगाने का सही तरीका । आप जब भी Money Plant को लगाए सबसे पहले गमले मे मिट्टी और गोबर की खाद्य या जैविक खाद्य डाल कर तैयार कर ले और Money Plant मे से बड़े स्टेम का चुनाव करे और उस बिना काटे स्टेम को गमले मे डाल कर ऊपर से मिट्टी डाल दे और उसमे उतना ही पानी डाले जिससे मिट्टी पूरी गीली हो जाए ।
आप उसमे रोज थोड़ा – थोड़ा ही पानी डाले और आप 8 से 10 दिन मे देखेंगे तो आपकों गमले मे नयी जड़े दिख जाएंगी । यदि आप निश्चिंत हो जाए की आपका Money Plant गमले मे अच्छे से ग्रोव हो रहा है तो आप पीछे से कट कर अलग कर ले । इस तरीके से आप मनी पलट की कटिंग को ग्रोव कर सकते है ।
Money Plant के लिए सही खाद्य
अगर हम Money Plant के सही खाद्य की बात करे तो पहले हमे ये जानना चाहिए की Money Plant को कौन सी nutrients की सबसे ज्यादा जरूरत होती है । मै आपको बता दु Money Plant ऑर्नमेन्टल पौधे होते है जिनको नाइट्रोजन काफी मात्रा मे जरूरी होता है तो ज्यादा नाइट्रोजन वाले खाद्य ही डाले ।बाजार से आप micronutrients वाले खाद्य ला कर आप उन्हे 10 दिन के अंतराल मे 2 से 3 चम्मच डाल सकते है जिससे आप का पौधा काफी हरा भरा रहेगा ।
इसे भी पढ़े ;- Heat Tolerant Plant: तेज़ धूप में भी खिलेंगे ये 5 पौधे, बनाएं अपने गार्डन को आकर्षक और हरा-भरा